बिलासपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के नेतृत्व और मार्गदर्शन में यातायात पुलिस के द्वारा नियमित रूप से विभिन्न जनकल्याणकारी एवं अन्य विभिन्न लोकहित कार्यक्रमो के आयोजन एवं कार्यक्रमों के माध्यम से जनहित कारी कार्यों को किया जा रहा है। इसी क्रम में आज प्रातः 8:00 बजे से "चेतना भवन" रक्षित केंद्र परिसर में "यातायात मेगा मेडिकल कैंप तथा निशुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर" का आयोजन किया गया जिसमें यातायात सहित बिलासपुर पुलिस के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पुलिस परिवार एवं परिजनों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार किया गया तथा शहर के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव संघ के सदस्यों द्वारा चिकित्सक द्वारा प्रेस्क्राइब दवाईयों का पर्याप्त मात्रा में निशुल्क वितरण भी संबंधित व्याधियों के संबंध में दिया गया।
"यातायात मेगा मेडिकल कैंप तथा निशुल्क स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर" के इस विशाल आयोजन में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा पुलिस परिवार के सदस्यों हेतु आयोजित इस विशेष शिविर में मुख्य आसंदी से सभी लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि "चिकित्सा सेवा पुलिस सेवा की तरह ही मानव सेवा का एक विशाल माध्यम है" चिकित्सा शिविर में चिकित्सकों के द्वारा की जा रही इस वंदनीय और नेक कार्यों के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी चिकित्सकों एवं दवाई उपलब्ध कराने वाले सभी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का आभार व्यक्त किए जिनके द्वारा नियमित रूप से यातायात एवं पुलिस के कर्मचारियों के लिए इस तरह का कैंप लगाकर उनके नियमित दिनचर्या के वजह से होने वाले व्याधियों की चिंता कर निशुल्क का कैंप लगाया।
उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग दिन-रात 24× 7 काम करने वाली अति क्रियाशील विभाग है जिसमें कभी भी काम का शेड्यूल नियत एवं निर्धारित रहे सम्भव नहीं रहती। इमरजेंसी एवं आकस्मिक कार्यों के कारण पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सभी का दिनचर्या अनियमित होती है जिसके कारण कई प्रकार के व्याधियाँ स्वाभाविक रूप से पुलिस के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं परिवार को होना लाजमी है साथ ही यातायात के अधिकारी कर्मचारी लगातार सड़कों पर सेवा देते हुए पसीने से तरबतर होने से कई प्रकार के त्वचा संबंधी व्याधि भी से इनकार नहीं की जा सकती।
अतः चिकित्सकों के इस संवेदनशील और मानवीय पहल हेतु उन्होंने उन सभी के प्रति आभार एवं कृतज्ञता व्यक्त की। शिविर के संयोजक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे ने बताया कि पुलिस विभाग के न सिर्फ अधिकारियों कर्मचारियों को पुलिस विभाग के दायित्वों का निर्वहन करना पड़ता है अपितु पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के परिवार भी उनके साथ-साथ पुलिस जवान के सहयोगी दैनिक आवश्यकताओं के निर्वहन के कारण अनियमित दिनचर्या से गुजरते हैं जिसके कारण परिवार के खासकर वरिष्ठ सदस्यों को कई तरह के अनियमित दिनचर्या के कारण मानसिक और शारीरिक व्याधियों से गुजरना पड़ता है।
अतः जन सेवा हेतु तत्पर ऐसे चिकित्सक गणो के कारण विभाग में समय अनुसार अपने स्वास्थ्य परीक्षण कराना सहज और सरल हुआ है जिससे पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी अपना समय निकालकर सरल एवं सहज माहौल में अपने स्वास्थ्य संबंधी तकलीफों को चिकित्सकों के मध्य बिना किसी झिझक और संकोच के साझा कर परामर्श लेकर उपचार प्राप्त करते हैं।
उक्त शिविर इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजिस्ट्स, वेनेरोलॉजिस्ट्स एंड लेप्रोलॉजिस्ट्स (IADVL) द्वारा IADVL छत्तीसगढ़ के विशेष सहयोग से सम्पन्न हुआ। जो विशेष रूप से यातायात पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों के लिए समर्पित था। इस तरह का शिविर इनके द्वारा समाज के ऐसे वर्गों के लिए समर्पित होता है जो प्रायः विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं से वंचित रह जाते हैं। यह प्रयास IADVL द्वारा सभी तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस शिविर में देश के ख्यातिलब्ध त्वचा रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएँ दिए जिनमें शामिल थे..
- डॉ. दीपक सरकार
- डॉ. जे.पी. स्वैन
- डॉ. संतोष अग्रवाल
- डॉ. कल्पना लूथरा
- डॉ. अदिति बंसल दुबे
- डॉ. भव्या स्वर्णकार
- डॉ. मंजीत गुप्ता
- डॉ. संगीता सिंह
- डॉ. शिल्पी लकड़ा
- डॉ. डेनिस हेनरी
- डॉ. पारुल जेमनानी
इस शिविर में वरिष्ठ त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहन गुप्ता एवं डॉ. डेविड हेनरी का विशेष मार्गदर्शन रहा।
साथ ही डॉ. अजय पांडे, अध्यक्ष – IADVL छत्तीसगढ़, एवं डॉ. डेनियल हेनरी, सचिव – IADVL छत्तीसगढ़ हैं, जिन्होंने इस जन-स्वास्थ्य अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
डॉ मोहन गुप्ता ने बताया कि शिविर के माध्यम से त्वचा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने और समाज के प्रत्येक वर्ग तक गुणवत्ता युक्त उपचार पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.....
चेतना भवन में न सिर्फ स्वास्थ्य शिविर अपितु सामाजिक एवं जनहित के कार्य हेतु सदैव विभिन्न प्रकार के कार्यशाला एवं जन सहयोगी एवं जन जागरूकता संबंधी विविध आयोजनों का भी मुख्य केंद्र के रूप में काम करती है इस कड़ी में समस्त चिकित्सक बन्धुओ का पुलिस विभाग की ओर से स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।