बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएशन) पाठ्यक्रमों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश की विस्तृत समय-सारणी जारी कर दी है।
इच्छुक विद्यार्थी 7 जुलाई से ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं जिसकी अंतिम तिथि 16 जुलाई तय की गई है। पंजीयन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 17 जुलाई को विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों को छात्रों की सूची ऑनलाइन माध्यम से भेजेगा।