सुकमा। कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए केन्द्र प्रवर्तित छात्रवृत्ति (सीएसएस) योजना के तहत पंजीयन एवं सत्यापन कार्य प्रारंभ हो गया है। राज्य कार्यालय द्वारा छात्रवृत्ति पोर्टल 4 अगस्त 2025 से विद्यार्थियों के नवीनीकरण व सत्यापन हेतु उपलब्ध करा दिया गया है। इस संबंध में विद्यालयों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
विद्यालयों को पहले जियो टैगिंग, कक्षावार एवं जातिवार सारांश प्रतिवेदन (निर्धारित प्रारूप) तथा एनएसपी से ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण करना होगा। इसके बाद ही विद्यार्थी अपने लॉगिन से नवीनीकरण की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।
विद्यार्थी पंजीकृत कोड/मोबाइल नंबर और जन्मतिथि का उपयोग कर पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे। सीएसएस योजना के विद्यार्थियों के लिए ओटीआर नंबर अनिवार्य है। यदि ओटीआर नंबर पूर्व में विद्यालय लॉगिन से भरकर सत्यापित हो चुका है, तो विद्यार्थी लॉगिन में यह जानकारी स्वतः उपलब्ध होगी, अन्यथा इसे दर्ज करना होगा। ओटीआर नंबर भरते समय विद्यार्थी का नाम, जन्मतिथि, लिंग और आधार नंबर ओटीआर से मेल खाना जरूरी है। साथ ही, विद्यार्थी लॉगिन पर अपार आईडी पंजीयन का वैकल्पिक प्रावधान भी उपलब्ध है। निर्धारित पात्रता के अनुसार सभी विद्यार्थियों का पंजीयन और सत्यापन कार्य 10 सितंबर 2025 तक अनिवार्य रूप से पूरा करना होगा।