लंदन . ओवल टेस्ट बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. चौथे दिन का खेल जब बारिश के चलते जल्दी खत्म किया गया तब इंग्लैंड जीत से 35 रन दूर था तो भारत को जीत के लिए चार विकेट(अगर क्रिस वोक्स बैटिंग करते हैं तो) चाहिए. अब सारी निगाहें पांचवें दिन के मौसम पर टिक चुकी है.
सीरीज के सभी मैच अब आखिरी दिन तक पहुंच चुके हैं. हालांकि, लंदन के केनिंग्टन में आखिरी दिन के लिए मौसम का पूर्वानुमान अच्छा नहीं है. पांचवां दिन भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे (स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे) शुरू होगा. बीबीसी वेदर के अनुसार, पहले घंटे में बारिश की कोई भविष्यवाणी नहीं है, लेकिन उसके बाद हर गुजरते घंटे के साथ बारिश की संभावना 19-80 प्रतिशत तक बढ़ जाती है.
चौथे दिन इंग्लैंड 374 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहा था, जिसका श्रेय जो रूट को जाता है, जिन्होंने अपना 39वां टेस्ट शतक जड़ा. 152 गेंदों में 105 रन बनाए और ग्राहम थोर्प को सच्ची श्रद्धांजलि दी. उनके यॉर्कशायर के साथी हैरी ब्रूक ने 98 गेंदों में 111 रनों की शानदार पारी खेली. जो उनका 10वां टेस्ट शतक भी है.
जब ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की जीत तय है तभा रूट और जैकब बेथेल को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट कर मैच को नया मोड़ दे दिया. बादल छाए रहने के कारण भारत को सीम मूवमेंट मिला और उसने अपनी लय पकड़ ली, जिससे जेमी स्मिथ (2) और जेमी ओवरटन (0) के लिए मुश्किलें खड़ी हो गईं.
इससे पहले कि भारत मैच में दबदबा बना पाता, बारिश ने दखल दिया और दिन का खेल समय से पहले ही खत्म हो गया. इस बीच क्रिस वोक्स अपने बाएं हाथ में स्लिंग लिए वाइट टेस्ट जर्सी पहनकर ड्रेसिंग रूम में इधर-उधर टहल रहे थे. बाद में जो रूट ने साफ किया कि अगर उन्हें बैटिंग करनी होगी तो वह अपने टूट कंधे के साथ क्रीज पर जरूर उतरेंगे.