चंद्रनाहूं कुर्मी क्षत्रिय समाज उपक्षेत्र पलौद नया राजधानी रायपुर का हुआ संगठन विस्तार , इन नामों पर लगी मुहर

 


रायपुर:चंद्रनाहूं कुर्मी क्षत्रिय समाज उपक्षेत्र पलौद नया राजधानी रायपुर का संगठन विस्तार कार्यक्रम नया रायपुर पलौद में सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर सर्वसम्मति से निर्विरोध रूप से सभी सदस्यों का चुनाव किया गया । 

जिसमें ग्राम पलौद के संजय चंद्राकर को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार बाकी पदों पर भी नियुक्ति की गई है। जिसमें सदस्यों के पद अनुसार नाम है ।

उपाध्यक्ष घनश्याम चंद्राकर ग्राम पलौद, संगठन मंत्री बलदाऊ चंद्राकर ग्राम 

पलौद ,कोषाध्यक्ष योगेन्द्र चंद्राकर ग्राम कुहेरा , सचिव साकेत चंद्राकर ग्राम पलौद, न्याय कमेटी सदस्य लक्ष्मी नारायण ग्राम परसदा , ट्रस्ट कमेटी सदस्य मनहरण लाल ग्राम पलौद, शिक्षण समिति सदस्य पवन चंद्राकर ग्राम धमनी, महिला सदस्य क्रमांक 1 शारदा देवी ग्राम पलौद, महिला सदस्य क्रमांक 2 रुक्मिणी ग्राम पलौद ।


इसी प्रकार कार्यकारिणी सदस्यों के नाम इस प्रकार है।


1. राहुल चंद्राकर 

2. चंद्रशेखर चंद्राकर

3.संजय चंद्राकर 

4. भावेश चंद्राकर 

5.चंद्रहास चंद्राकर 

6. कामता चंद्राकर

7. संजय चंद्राकर 

8.लोकेश चंद्राकर

9. राजेश्वर चंद्राकर

10. सुरेंद्र चंद्राकर

11.अमन चंद्राकर

12.मोहन चंद्राकर

13. कुणाल चंद्राकर

14.शिव नारायण चंद्राकर

15. ओम प्रकाश चंद्राकर



Post a Comment

Previous Post Next Post