अंतर्राष्ट्रीय बधिर दिवस के अवसर पर विविध आयोजन


दुर्ग। रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर जिले में 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक विभागीय योजनाओं से आम जनता को लाभान्वित किये जाने के उद्देश्य से सेवा पखवाड़ा दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में 27 सितम्बर 2025 को जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग दुर्ग के सौजन्य से अन्तर्राष्ट्रीय बधिर दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा दिवस का आयोजन विभिन्न स्वैच्छिक शैक्षणिक संस्थाओं को सम्मिलित कर लायंस चेरीटेबल ट्रस्ट प्रयास श्रवण दिव्यांग विद्यालय, जी.ई. रोड सुपेला मिलाई जिला दुर्ग में प्रातः 10 बजे से नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशामुक्ति थीम पर आधारित विभिन्न खेलकूद सांस्कृतिक प्रतियोगिता जैसे-ग्लास एकत्रित करना, सिक्का उछालना, ग्लास को फूक मारना, आलू दौड़, करोनो रोग, पेंसिल का संतुलन एवं दिव्यांग बच्चों के बीच रंगोली, चित्रकला, संगीत आदि कार्यक्रम का आयोजन विभागीय मान्यता प्राप्त स्वैच्छिक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ तुलसी दिव्य ज्योति नेत्रहीन विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी पर आधारित लोक गायन के साथ प्रारंभ हुआ, जो अन्त तक गीत-संगीत के कार्यक्रम चलता रहा। उक्त प्रतियोगी कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को उपसंचालक समाज कल्याण विभाग दुर्ग एवं  विपिन बंसल, सचिव, लायंस चेरीटेबल ट्रस्ट के हाथों ईनाम वितरण किया गया। साथ ही उपस्थित प्रत्येक छात्र-छात्राओं को उपहार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  ए.पी. गौतम, उपसंचालक एवं अन्य अतिथियों द्वारा बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्वयं व आप-पास रहने वाले लोगों को नशे से दूर रहने के संबंध में प्रचार-प्रसार करने हेतु संबोधन भाषण दी गई। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनसमूहों के बीच नशामुक्ति हेतु शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर  जन्तराम ठाकुर,  विनय तिवारी,  आलोक सिंह समाज कल्याण विभाग दुर्ग  विपिन बंसल, सचिव, श्रीमती तृप्ता कौर कैम्बो सदस्य लायंस चेरिटेबल ट्रस्ट,  राजेश पाण्डेय प्राचार्य, श्रीमती तलत शेख,  आशीष अग्रवाल, प्रयास श्रवण दिव्यांग स्कूल सुपेला भिलाई श्रीमती संध्या द्विवेदी, सौम्या द्विवेदी तुलसी लोक विकास संस्थान जामुल भिलाई,  कमलेश गुप्ता,  हरिशचंद्र मोदक समाज सेवी तथा समाज कल्याण विभाग एवं संस्थाओं के अधिकारी /कर्मचारीगण उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post