रायपुर,17 सितंबर 2025, संवाददाता मृत्युंजय निर्मलकर:अटल नगर मंडल के नेतृत्व में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत ग्राम चीचा नवा रायपुर के जोड़ा जैतखाम पर स्वछता अभियान एवं पौधारोपण किया गया ।
इस अवसर पर अटल नगर मंडल अध्यक्ष टेशवन बघेल संयोजक रिंकू चंद्राकर चीचा सरपंच के सुनील डहरिया ,महामंत्री मनोज यादव,कौशल तारक उपाध्यक्ष प्रमोद दुबे,चंद्रशेखर बघेल,युवा मोर्चा अध्यक्ष महेश यदु, मंडल मंत्री मीणा तारक,सह कोषाध्यक्ष मंजू नेताम,कार्यालय प्रभारी सुरेश सिन्हा,प्रचार प्रसार प्रमुख लोकेश चंद्राकर,ठाकुर राम साहू,धर्मेंद्र डहरिया,भिनु कुमार सोनवानी,प्रफुल्ल साहू,त्रिलोक धीवर,त्रिलोकी नाथ साहू,संदीप धीवर,चंद्रकांत पाल,श्रवण यादव सहित बूथ अध्यक्ष एवं क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में मौजूद थे।