छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने बिलाईगढ़ में किया सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान

 


बिलाईगढ़ । छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के बैनर तले बिलाईगढ़ मुख्यालय में सोमवार को शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षाधिकारी जे.आर. डहरिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री ओंकार सिंह ठाकुर भी उपस्थित रहे।

समारोह में 31 सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस दौरान सेवानिवृत्त शिक्षकों ने शिक्षा के महत्व और अपने अनुभवों को साझा किया। अतिथियों ने भी कहा कि राष्ट्रहित, छात्र हित और शिक्षक हित को ध्यान में रखते हुए कार्य करना ही सच्चा कर्तव्य है।

जिला शिक्षाधिकारी जे.आर. डहरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षक चाहें तो स्वेच्छा से स्कूलों में नि:शुल्क शिक्षा देकर योगदान जारी रख सकते हैं। इससे स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि सेवानिवृत्त शिक्षक सहमति दें तो कलेक्टर के समक्ष प्रस्ताव रखकर इस पहल को औपचारिक रूप दिया जाएगा।

कार्यक्रम में संगठन के जिलाध्यक्ष रामकुमार साहू सहित क्षेत्रभर के सैकड़ों शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post