डड़ाई प्राथमिक शाला में अतिरिक्त शिक्षक की पदस्थापना


रायपुर, 09 सितम्बर 2025 शासन की युक्तियुक्तकरण नीति से सक्ती जिले में शिक्षा व्यवस्था सशक्त हुई है। इस पहल से अब एकल शिक्षकीय विद्यालयों में भी अतिरिक्त शिक्षकों की पदस्थापना होने से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध होने लगी है। शासकीय प्राथमिक शाला डड़ाई, जो एकल शिक्षकीय थी। यहां युक्तियुक्तकरण से एक अन्य शिक्षक रोशी वंदना तिर्की की पदस्थापना के चलते विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो रही है और शाला के शैक्षणिक वातावरण सकारात्मक बदलाव आया है। विद्यालय की शिक्षिका सुलोचना सिदार ने बताया कि स्कूल एकल शिक्षकीय होने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा लागू की गई युक्तियुक्तकरण नीति से अब विद्यालय में अतिरिक्त शिक्षिका की नियुक्ति हुई है, जिससे विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित हुई है। ग्रामीणों और अभिभावकों ने भी इस पहल का स्वागत किया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कहना है कि राज्य सरकार का संकल्प है कि कोई भी विद्यालय शिक्षक विहीन न रहे। युक्तियुक्तकरण की नीति से शिक्षा व्यवस्था को नई गति मिली है और प्रदेश के प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना ही हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है।










Post a Comment

Previous Post Next Post