विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बजरंगपुर-नवागांव प्रकरण में पीड़ित परिवारों से की मुलाकात

 


रायपुर, 12 सितम्बर 2025 विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बजरंगपुर-नवागांव वार्ड पहुंचकर हाल ही में घटित प्रकरण में मृतक युवाओं के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने मृतक राजेश ढीमर, सचिन दास मानिकपुरी एवं किशन राजपूत के परिवारों को स्वेच्छानुदान से एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की। किशन राजपूत के परिवार को अनुकम्पा नियुक्ति और राजेश ढीमर की पत्नी को जॉब प्लेसमेंट के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घटना में थाना प्रभारी की लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया गया है। दोषियों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं। डॉ. सिंह ने नवागांव से चिखली तक पुलिस चौकी की स्थापना की घोषणा की तथा क्षेत्र में सतत पुलिस पेट्रोलिंग और सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए।





























Post a Comment

Previous Post Next Post