रायपुर,20 सितम्बर 2025 प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने रायगढ़ जिले में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक शुरुआत की है। अब घरों की छतें बिजली उत्पादन केंद्र बन गई हैं। उपभोक्ता इस योजना से न केवल घरेलू जरूरतें पूरी कर रहे हैं, बल्कि अतिरिक्त आय भी अर्जित कर रहे हैं।
पुसौर निवासी प्रवीण कुमार ने अपने घर में 1.5 किलोवॉट क्षमता का सोलर प्लांट स्थापित किया है। अगस्त माह में प्लांट से 266 यूनिट बिजली उत्पन्न हुई, जिससे उन्हें 1,494 रुपए की छूट मिली। 273 यूनिट बिजली ग्रिड से लेने के बावजूद उनका कुल बिल मात्र 40 रुपए आया। श्री कुमार के अनुसार, सौर ऊर्जा से घर चलाने का अनुभव आर्थिक रूप से लाभकारी और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी उपयोगी है।
इस योजना के तहत सोलर प्लांट लगाने पर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से उपभोक्ताओं 1 किलोवॉट क्षमता पर 45 हजार रुपए, 2 किलोवॉट क्षमता पर 90 हजार रुपए, 3 किलोवॉट क्षमता पर 1 लाख 8 हजार रुपए तक की आकर्षक सब्सिडी उपलब्ध करा रही है। पूरी आवेदन प्रक्रिया डिजिटल एवं सरल है। उपभोक्ता चउेनतलंहींतण्हवअण्पद पोर्टल, पीएम सूर्य घर मोबाइल ऐप, सीएसपीडीसीएल की वेबसाइट अथवा मोर बिजली ऐप से आवेदन कर सकते हैं। सहायता हेतु टोल फ्री नंबर 1912 उपलब्ध है।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस योजना से उपभोक्ता अतिरिक्त बिजली ग्रिड को उपलब्ध कराकर आय भी अर्जित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में यह योजना सस्ती बिजली, आर्थिक सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।