बृजमोहन अग्रवाल ने मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल के पूज्य माता के त्रयोदशी संस्कार में सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की

 


रायपुर, 11 अक्टूबर 2025।

सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता  बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार को मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल जी के गोटेगांव (नरसिंहपुर) स्थित पैतृक निवास पहुंचकर उनकी पूज्य माता यशोदा पटेल जी के त्रयोदशी संस्कार में सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।



सांसद अग्रवाल ने पूज्य माता जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया तथा शोकाकुल परिवारजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना प्रदान की।


इस अवसर पर उन्होंने कहा कि माता यशोदा पटेल जी का स्नेहपूर्ण व्यक्तित्व जीवन में सादगी, संस्कार और सेवा भाव का अनुपम उदाहरण रहा है।

ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य एवं शक्ति प्रदान करें।


Post a Comment

Previous Post Next Post