सोलर प्लांट लगाने से बिजली बिल हुआ शून्य


 

रायपुर, 11 अक्टूबर 2025 प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आम नागरिकों के लिए ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में वरदान सिद्ध हो रही है। इसी योजना के तहत नगर निगम रायगढ़ निवासी रविशंकर दुबे ने अपने घर पर 5 किलोवाट क्षमता का ऑन-ग्रिड सोलर प्लांट स्थापित किया है। सौर ऊर्जा से अब उनका घर पूर्णतः आत्मनिर्भर बन गया है और जून से अगस्त 2025 तक उनका बिजली बिल ऋणात्मक (शून्य से भी कम) आया है। योजना के अंतर्गत उन्हें सब्सिडी प्राप्त हुई तथा बैंक द्वारा कम ब्याज दर पर ऋण भी दिया गया। दुबे ने बताया कि पहले उनका मासिक बिजली बिल 3,500 से 5,000 रुपये तक आता था, जो अब समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि यह योजना आर्थिक रूप से लाभदायक होने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है।


Post a Comment

Previous Post Next Post