कोंडागांव। जिले की बह्मनी नदी में बुधवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुबह नहाने गए ग्रामीणों ने नदी में शव को औंधे मुंह तैरता हुआ देखा और तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली थाना प्रभारी टामेश्वर सिन्हा ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे ग्रामीण नहाने के लिए बह्मनी नदी गए थे। इसी दौरान उन्होंने एक युवक का शव पानी में तैरता हुआ देखा।
इसके बाद आस-पास के लोगों को जानकारी देने के साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई। शव को देखने से युवक की उम्र लगभग 35 वर्ष के आस-पास की बताई जा रही है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उन्होने बताया कि आस-पास के क्षेत्रों और थानों को सूचना दी गई है, ताकि अगर कहीं गुमशुदगी दर्ज हुई हो तो उसकी जानकारी साझा की जा सके। मृतक की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।