दक्षिण विधायक सुनील सोनी आज रायपुर में आयोजित अखिल भारतीय रेडियो श्रोता सम्मेलन में हुए शामिल

 


रायपुर:विधायक सुनील सोनी जी ने आज रायपुर के सिविल लाईन स्थित वृंदावन हॉल में आयोजित अखिल भारतीय रेडियो श्रोता सम्मेलन में शामिल होकर सभी को संबोधित किया।



उन्होंने कहा कि रेडियो संचार का एक प्रमुख और प्रभावशाली माध्यम है, दृष्टिबाधित या अशिक्षित लोग जो अखबारों आदि को पढ़ने में असमर्थ हैं वह भी रेडियो के माध्यम से जानकारी प्राप्त करते हैं।



विधायक सोनी ने कहा हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भी रेडियो पर अपने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों से अपने विचार साझा करते हैं जिससे हर वर्ग, हर व्यक्ति उनकी बातों को सरलता से समझ पाता है।



लंबे समय से रेडियो के उपयोग के कारण भावनात्मक रूप से भी हम सब का रेडियो से विशेष जुड़ाव है।

आगे उन्होंने कहा आकाशवाणी रायपुर के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस सफल कार्यक्रम के लिए मैं आकाशवाणी रायपुर समेत इस आयोजन से सभी गणमान्य को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

Post a Comment

Previous Post Next Post