रायपुर में कलर्स मॉल के बाहर महिला का पर्स लूटकर भाग गए बाइक सवार


रायपुर। शहर में कलर्स मॉल के बाहर एक महिला से पर्स और मोबाइल लूट हो गया। तेज रफ्तार बाइक में दो युवकों ने आकर पहले झपट्टा मारा, फिर पर्स छीनकर मौके से फरार हो गए। इस दौरान महिला के साथ उसकी बेटी और बेटा भी मौजूद थे।

घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है। युवकों के धक्के से महिला सड़क पर गिर पड़ीं और उनके दाएं आंख के नीचे, बाएं हाथ और बाएं पैर के घुटने में चोट आई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

रात सवा 10 बजे की घटना

जानकारी के मुताबिक, कमल विहार की रहने वाली विजया रंजन ने बताया कि 26 अक्टूबर की रात करीब सवा 10 बजे अपने बच्चों के साथ कलर्स मॉल से सामान खरीदने के बाद घर लौट रही थीं।

जैसे ही वे अपनी कार के पास पहुंचीं, तभी लालपुर की ओर से रॉन्ग साइड से आ रही बाइक में सवार दो अज्ञात युवक आए। पीछे बैठे युवक ने उन्हें धक्का देकर हाथ में रखा पर्स झपट लिया और पचपेड़ी नाका की ओर भाग निकले।

पीड़िता ने बताया कि उनके पर्स में 10 हजार नकद और एक मोबाइल था। जो लुटेरे लेकर भाग गए। पीछे बैठा युवक सफेद शर्ट पहना था। पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post