रायपुर:रायपुर ग्रामीण विधानसभा आरंग क्षेत्र के भाजपा अटल नगर मंडल के द्वारा ग्राम खुटेरी मे माँ भारती की भावनाओं को अभिव्यक्त करने वाले राष्ट्रगीत "वन्देमातरम्" के 150 वर्ष पूर्ण होने के ऐतिहासिक अवसर पर आयोजित सामूहिक गान में अपनी सहभागिता दी।
मुख्य अतिथि इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं (sir )रायपुर जिला ग्रामीण प्रभारी बेदराम जागड़े जी जिला महामंत्री संतोष शुक्ला जी विधानसभा बी ए ल प्रभारी, केके भारतद्वाज जी मंडल अध्यक्ष टेशवन बघेल जी ग्राम पंचायत सरपंच किरन बाला चेलक जी, उप सरपंच विजय वर्मा जी, एवं मंडल महामंत्री मनोज यादव एवं कौशल तारक जी उपाध्यक्ष दिलीप चंद्राकर, प्रमोद दुबे, चंद्र शेखरबघेल, मंत्री रमेश साहू, डॉ दुजे राम साहू, मीना तारक, मंजूनेताम, अंजू जैन, मिडिया प्रभारी मोनू निर्मलकर, सुरेश सिन्हा(कार्यलय प्रभारी ) साकेत चंद्राकर देव साहू, विष्णु यादव, प्रफुल साहू एवं बूथ अध्यक्ष, बी एल ए सहित मण्डल के पदाधिकारी कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
