भागूटोला में घुमंतू पशुओं की सेवा और संरक्षण का अनूठा मॉडल

 


रायपुर, 06 नवम्बर 2025 कबीरधाम जिले के भागूटोला ग्राम के निवासियों ने घुमंतू पशुओं की सेवा, सुरक्षा और संरक्षण के क्षेत्र में अनुकरणीय पहल की है। ग्रामवासियों ने सामूहिक जिम्मेदारी की भावना से सड़कों और आसपास विचरण करने वाले पशुओं की देखभाल का दायित्व स्वयं उठाया है। इसके लिए गांव में बारी-बारी से आठ से दस व्यक्तियों का समूह प्रतिदिन इन पशुओं को चराने, खिलाने और उनकी देखरेख का कार्य करता है। वर्तमान में लगभग 300 से 350 घुमंतू पशुओं की नियमित सेवा की जा रही है।

देव पूर्णिमा के अवसर पर कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू ने भागूटोला पहुंचकर ग्रामवासियों से मुलाकात की तथा उनकी इस पहल की सराहना की। उन्होंने गौमाता को सुहई पहनाकर पूजा-अर्चना की और कहा कि यह पहल न केवल मानवीय संवेदनशीलता की परिचायक है, बल्कि इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी और पशु संरक्षण को प्रोत्साहन मिलेगा।

ग्रामवासी पवन पटेल ने बताया कि तीन माह पूर्व ग्रामवासियों ने सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया था कि घुमंतू पशुओं की सेवा और सुरक्षा का दायित्व वे स्वयं निभाएंगे। कलेक्टर वर्मा ने इसे अन्य गांवों के लिए प्रेरणादायक उदाहरण बताया और ग्रामवासियों की एकजुटता एवं सेवा भावना की सराहना की।


Post a Comment

Previous Post Next Post