सड़क, भवन और अधोसंरचना विकास पर केंद्रित है लोक निर्माण विभाग की कार्ययोजना – अरुण साव


रायपुर, 31 दिसम्बर 2025 उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ संवाद के ऑडिटोरियम में पत्रकार-वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान पिछले दो वर्षों में लोक निर्माण विभाग द्वारा किए गए कार्यों तथा विभाग की आगामी कार्ययोजना की जानकारी दी। लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, प्रमुख अभियंता वी.के. भतपहरी और अपर सचिव एस.एन. श्रीवास्तव भी पत्रकार-वार्ता में मौजूद थे।






Post a Comment

Previous Post Next Post