प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन ने कोंडागांव में ली विभागीय समीक्षा बैठक

 


रायपुर, 14 जनवरी 2026 वाणिज्य एवं उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम, वाणिज्य कर एवं श्रम मंत्री तथा  कोंडागांव जिले के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन ने आज मंगलवार को जिला कार्यालय  कोंडागांव के सभाकक्ष में सभी विभागों की समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री ने समर्थन मूल्य पर जिले में हो रही धान उपार्जन की जानकारी लेते हुए अब तक की खरीदी, पंजीकृत किसानों, धान विक्रय कर चुके एवं शेष किसानों की स्थिति की जानकारी ली और शेष किसानों की जानकारी राज्य शासन को भेजने के निर्देश दिए। खाद्य विभाग द्वारा पर्याप्त नए बारदाने उपलब्ध होने की जानकारी दी गई तथा धान उठाव समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उचित मूल्य दुकानों, राशन कार्ड एवं ई-केवायसी की समीक्षा कर सभी हितग्राहियों तक समय पर राशन पहुँचाने पर जोर दिया गया।

कृषि विभाग से किसान क्रेडिट कार्ड, नए पंजीयन एवं फसल बीमा योजना की प्रगति की जानकारी लेकर अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए। बिजली विभाग को प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने, लो-वोल्टेज की समस्या के समाधान तथा स्वीकृत कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए, ताकि सिंचाई में किसी प्रकार की बाधा न आए। महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा में आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युतीकरण तथा कुपोषण से निपटने के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई।

स्वास्थ्य विभाग से आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रगति एवं मलेरिया उन्मूलन अभियान की जानकारी ली गई। शिक्षा विभाग को अपार आईडी, बोर्ड परीक्षाओं के बेहतर परिणाम, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान कर अभिभावकों से समन्वय तथा “परीक्षा पर चर्चा” जैसे कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए। आदिवासी विभाग से छात्रावासों एवं निर्माणाधीन भवनों की प्रगति की समीक्षा कर कार्य शीघ्र पूर्ण कराने तथा मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।

समाज कल्याण विभाग को पेंशनधारियों को समय पर पेंशन एवं योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण समय पर पूर्ण करने, मनरेगा में मजदूरी का समय पर भुगतान तथा एनआरएलएम के अंतर्गत समूहों की आजीविका गतिविधियों और बीमा कवरेज बढ़ाने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर कांकेर सांसद भोजराज नाग ने एनआरएलएम की बीमा योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया।

नेशनल हाईवे सहित अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने निर्माण में तेजी लाने तथा आ रही समस्याओं के समाधान हेतु भी निर्देशित किया। साथ ही पशुधन, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, जल जीवन मिशन, लोक निर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जल संसाधन, श्रम एवं वन विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की गई। जल जीवन मिशन के कार्यों को समय पर प्रारंभ न करने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में कांकेर सांसद भोजराज नाग, बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक लता उसेंडी, कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, जिला पंचायत अध्यक्ष रीता सोरी, नगर पालिका कोंडागांव अध्यक्ष नरपति पटेल, पूर्व विधायक सेवक राम नेताम, जिला पंचायत सदस्य यशोदा कश्यप,  नंद लाल राठौर सहित जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post