ओपन स्कूल की बोर्ड परीक्षा में नकल का वीडियो वायरल

 

रायपुर 19 मार्च 2024 । छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल बोर्ड परीक्षा में खुलेआम नकल कराई जा रही है। चिट, किताब से लेकर मोबाइल तक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके लिए स्कूल के शिक्षक और कर्मचारी पैसे वसूल रहे हैं। नकल का वीडियो भी सामने आया है। वहीं, अफसरों ने जांच कराने की बात कही है। दरअसल, इन दिनों छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल की 10वीं बोर्ड परीक्षा चल रही है। इस बीच सक्ती जिले के छापोरा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि स्टूडेंट्स मोबाइल रखकर पेपर सॉल्व कर रहे हैं। पर्यवेक्षक, शिक्षक और केंद्राध्यक्ष पैसे लेकर उन्हें नकल सामग्री मुहैया करा रहे हैं। छपोरा के सरकारी हाई स्कूल में 10वीं और 12वीं ओपन बोर्ड परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। परीक्षा केंद्र में जाने से पहले स्टूडेंट्स से पैसे लिए जाते हैं। इसके लिए कर्मचारियों और शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। पैसे देने वाले स्टूडेंट अपने साथ केंद्र में मोबाइल, चिट और किताबें ले जाते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post