जेसीआई (JCI)रायपुर नोबल ने "शक्तिवाहिनी - ड्राइव विथ हेलमेट , वीमेन टू व्हीलर रैली " के पूर्व "सेल्फी विथ हेलमेट " प्रतियोगिता का किया आयोजन

 


रायपुर, जेसीआई रायपुर नोबल द्वारा महिला दिवस के अवसर पर महिला विंग, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ दिनांक 10 मार्च 2024 को प्रातः 6:30 बजे स्थानीय नेताजी सुभाष स्टेडियम से महिलाओं की टू व्हीलर रैली "शक्तिवाहिनी - ड्राइव विथ हेलमेट” का आयोजन किया जाना है | इसी कड़ी में सड़क पर टू व्हीलर चलते समय हेलमेट का प्रयोग करने को प्रमोट करने के लिए "सेल्फी विथ हेलमेट " प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रतिभागी हेलमेट के साथ सेल्फी लेके सोशल मीडिया पर पोस्ट करेंगे साथ की सभी को टू व्हीलर ड्राइव करते समय हेलमेट का प्रयोग करने का संदेश देंगे और रायपुर की महिलाओं को 10 मार्च के रैली में भाग लेने के लिए आमंत्रित करेंगे |


सोशल मीडिया पोस्ट करने के लिए निर्देश:

प्रतिभागियों से आग्रह है कि वे हेलमेट के साथ प्रेरित सन्देश देती हुई तीन अपनी सेल्फी को #ShaktivahiniSelfie हैशटैग के साथ अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर शेयर करें और हमें @jciraipurnoble (Facebook) और @jci_raipurnoble (Instagram) को टैग करें | 


पुरस्कार :

अधिकतम लाइक्स और कमैंट्स पाने वाले टॉप 100 प्रतिभागियों को 10 मार्च को आयोजित शक्तिवाहिनी - ड्राइव विथ हेलमेट , रैली में आकर्षक उपहार प्राप्त होंगे |    


आयोजन में सहयोगी संस्थाएं :

रायपुर मेनोपॉज सोसाइटी(आरएमएस ) , रायपुर ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी सोसाइटी, रैपिडो, रोड सेफ़्टी - इंटर डिपार्टमेंटल लीड एजेंसी छत्तीसगढ़ शासन, जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल , जेसीआई रायपुर वामांजलि, जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड ,


प्रायोजक :

श्री-वेनु प्रीमियम सैलून, गिफ्ट पार्टनर - पैराडाइस ऑफ़ गुल एवं न्यू जनरेशन , मोमेंटो स्पांसर- जेसीआई सेनेटर रीना सिंह , पेय जल व्यवस्था - पायल पोमल शिवांगी पोमल द्वारा किया है |    



मुख्य उद्देश्य:

"सेल्फी विथ हेलमेट " प्रतियोगिता के माध्यम से हम लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व के बारे में जागरूक करना चाहते हैं। इसमें महिलाएं भी विशेष रूप से शामिल हैं और हम उन्हें सुरक्षित ड्राइविंग के लिए हेलमेट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं।


अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे,

जेसी धनश्री भट्ट, 

डायरेक्टर-वूमेन इम्पॉवरमें

जेसीआई रायपुर नोबल  

83197-16585

 

Post a Comment

Previous Post Next Post