बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए होगी निःशुल्क परिवहन सुविधा

 

कोरिया । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदान दिवस 7 मई 2024 को दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक वर्ग के मतदाताओं को निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। आज सरगुजा संभाग के आयुक्त जी.आर. चुरेन्द्र निर्वाचन सम्बन्धी बैठक लेने बैकुंठपुर पहुंचे थे।

बता दें निर्वाचन आयोग से निर्देशानुसार जिले में 10 संगवारी मतदान केंद्र के अलावा युवा मतदान केंद्र व दिव्यांग मतदान केंद्र भी बनाया जाना है। इस हेतु प्रशिक्षण भी 15 अप्रैल को दिया जाना है। इसी कड़ी में आज संभागायुक्त जी. आर. चुरेंद्र व कोरिया कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने दी दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान दिवस के दिन उपयोग किए जाने वाले दिव्यांग रथ को हरी झंडी दिखाया गया और आम लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। बता दें लोकसभा निर्वाचन हेतु दिव्यांग मतदाता केंद्र का संचालन दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा।

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदान केन्द्रवार दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों का चिन्हांकन किया जाकर इन मतदाताओं के द्वारा मांग किए जाने पर मतदान दिवस को उनके आवास स्थल से मतदान केन्द्र तक लाने एवं मतदान पश्चात् उनके आवास स्थल तक छोड़ने हेतु निःशुल्क वाहन व्यवस्था किया जाएगा। दिव्यांग मतदाताओं को दिए जाने वाले परिवहन सुविधा को श्दिव्यांग रथश् नाम दिया गया है।मतदान दिवस 7 मई को मतदान केंद्रों में श्दिव्यांग रथश् की व्यवस्था की जाएगी। संबंधित नगरीय निकाय तथा जनपद पंचायत के अधिकारियों द्वारा आपसी समन्वय कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किया जाएगा। दिव्यांग रथ में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित बैनर प्रदर्शित किया जाएगा।  दिव्यांग रथ में व्हील चेयर तथा बैसाखी इत्यादि सहायक उपकरण भी आवश्यकता अनुसार रखा जाएगा।

इसी तरह ग्रामीण इलाकों में संबंधित ग्राम पंचायत सचिव एवं अन्य मैदानी अमले के सहयोग से दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक आयु वर्ग के मतदाताओं की सुविधा एवं सुगम्यता को दृष्टिगत रखते हुए उनके मांग किये जाने पर दिव्यांग रथ के रूप में उपयुक्त वाहन का प्रयोग कर उन्हें निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित बैनर प्रदर्शित की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post