रायपुर, 2 जुलाई । समूचे छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता को लेकर मौसम विभाग ने विशेष चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज (बुधवार) को सूरजपुर, कोरिया, रायगढ़, बस्तर, कांकेर, बीजापुर, बालोद, धमतरी सहित 16 जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात और भारी बारिश की आशंका है। इस अलर्ट के मद्देनजर बस्तर जिले के कलेक्टर एस. हरीश ने जगदलपुर सहित जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।