स्कूटी से शराब सप्लाई, नया बस स्टैंड के पीछे पकड़ा गया युवक

धमतरी। असामाजिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने एवं उनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गए हैं,जिस पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में पेट्रोलिंग के दौरान नया बस स्टैंड के पीछे धमतरी में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रुप से शराब बिक्री किये जाने हेतु स्कूटी में ले जाने की मुखबिर सूचना पर कोतवाली एवं सायबर टीम द्वारा रेड कि कार्यवाही कि गई। 

जहां पर नया बस स्टैंड के पीछे धमतरी के पास वासुदेव गायकवाड़ पिता नंदकुमार गायकवाड़ नाम का व्यक्ति अपने स्कूटी में एक प्लास्टिक बोरी में अवैध रूप से शराब बिक्री करने ले जा रहा था जहां पर हमराह स्टॉफ एवं गवाहों के समक्ष आरोपी वासुदेव गायकवाड़ के पास से एक प्लास्टिक बोरी में 61 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180-180 ML शराब भरा हुआ। कीमती 4880/-रूपये एवं नगदी रकम 3810/-रूपये प्रयुक्त सफेद स्कूटी क्र.CG.05-AN-0735 किमती 60000/- रूपये जुमला किमती 68690/-रूपये को गवाहों के समक्ष जब्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना धमतरी में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post