150 से अधिक जवानों ने किया फ्लैग मार्च

राजनांदगांव, 26 मई। विजुअल पुलिसिंग के तहत जिलेभर में पुलिस ने फ्लैग मार्च, बाइक पेट्रोलिंग, पैदल पेट्रोलिंग एवं चार पहिया वाहन में पेट्रोलिंग पार्टी शहर के चप्पे-चप्पे पर फ्लैग मार्च किया। राजनांदगांव शहर के अलावा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भी थाना प्रभारियों द्वारा अपने दल-बल के साथ संध्या गश्त की। वहीं संदेहियों से पूछताछ कर असामाजिक  तत्वों पर कार्रवाई की जाएगी। आउटर एरिया में भी गश्त पार्टी द्वारा भ्रमण कर असामाजिक तत्वों व नशेडियों को चेक किया गया। जिले के सभी शहरी थाना क्षेत्र में 150 से अधिक जवानों द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन में एएसपी ऑप्स मुकेश ठाकुर एवं एएसपी राहुलदेव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया था कि अपने-अपने थाना व चौकी क्षेत्र में विजुअल  पुलिसिंग के तहत शहर में फ्लैग मार्च करेंगे। जिसके परिपालन में न.पु अधीक्षक, एसडीओपी के पर्यवेक्षण में अपने अनुविभाग के थानों व पुलिस चौकी क्षेत्र के बाजार, हाट, मोहल्लों, कॉलोनियों एवं आउटर एरिया में थाना व चौकी प्रभारी व उनके दल-बल के साथ भ्रमण कर संदिग्धों से पूछताछ की गई। अनावश्यक रूप से आउटर, सूनसान एरिया में  बैठे लोगों की पहचान की गई। शहर के बीच गली-मोहल्लों में भ्रमण कर अपराधियों, गुंडा बदमाशों, आवारा किस्म के लडक़ों व नशेडिय़ों को समझाईश दी गई।

कोतवाली पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च महावीर चौक से प्रारंभ कर जयस्तंभ चौक, भारत माता चौक, तिरंगा चौक, लखोली नाका चौक, लखोली, कन्हारपुरी, भरकापारा चौक, पुराना बस स्टैंड होते हुए कोतवाली में समाप्त हुआ। इसी तरह थाना लालबाग में फ्लैग मार्च रेवाडीह से प्रारंभ होकर रेवाडीह शराब दुकान, पेंड्री फरहद चौक, ट्रांसपोर्ट नगर चौक, पेंड्री होते हुए अटल आवास पेंड्री में समाप्त हुआ। वहीं बसंतपुर थाना द्वारा फ्लैग मार्च थाना परिसर से प्रारंभ कर कुआं चौक, इंदिरा नगर चौक, नंदई चौक, जिला अस्पताल, महामाया चौक, फुर्सत के पल चौक,  सागरपारा, ढिमरपारा, दुर्गा चौक होते हुए बसंतपुर थाना में समाप्त हुआ। 

पुलिस चौकी चिखली द्वारा पुलिस चौकी से फ्लैग मार्च प्रारंभ कर स्टेशनपारा, गौरीनगर, महादेव नगर, चिखली, रामनगर, मोतीपुर, बजरंपुर, नवागांव, शांतिनगर, दीनदयाल कॉलोनी होते हुए वापस पुलिस चौकी में समाप्त हुआ। डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर शहर के हाट बाजार, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड  में भ्रमण के साथ-साथ होटल , ढाबा, लॉज की भी चेकिंग की गई। डोंगरगांव पुलिस द्वारा थाना से फ्लैग मार्च  प्रारंभ कर नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, कॉलेज रोड, गार्डन, बीटीआई कॉलेज एवं डोंगरगांव मुख्य मार्ग एवं बाजार में भ्रमण कर वापस थाना में समाप्त हुआ। इस प्रकार जिले के विभिन्न थानों में फ्लैग मार्च निकालकर गुंडा बदमाश, तेज रफ्तार मोटर साइकिल से घूमते आवारागर्दी करते लडक़ों, निगरानी बदमाश व असामाजिक तत्वों को रोककर पूछताछ एवं तलाशी की गई और समझाईश दी गई। 

Post a Comment

Previous Post Next Post