श्रमिकों के महंगाई भत्ते में 280 रुपए की बढोतरी


 रायपुर। श्रम विभाग ने अनुसूचित नियोजनों के श्रमिकों के लिए 1 अप्रैल से महंगाई भत्ता तय कर दिया है। लेबर ब्यूरो शिमला से प्राप्त औद्योगिक सूचकांक में जुलाई 2023 से दिसंबर 2023 के बीच 14 बिन्दु की औसत वृद्धि हुई है। प्रति बिन्दु 20 रुपए के हिसाब से 45 अनुसूचित नियोजनों में श्रमिकों के परिवर्तनशील महंगाई भत्ते में प्रतिमाह 280 रुपए की वृद्धि की गई। श्रम विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है।

कृषि श्रमिकों के सूचकांक में 56 बिन्दु की औसत वृद्धि होने से 5 रुपए प्रति बिन्दु के हिसाब से 280 रुपए प्रतिमाह वृद्धि की गई। अगरबत्ती उद्योग के श्रमिकों के लिए 7.08 रुपए प्रति हजार अगरबत्ती बनाने पर बढ़ोतरी की गई। 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक न्यूनतम वेतन की दरें तय की गई है।

अकुशल ‘अ‘ श्रमिकों को प्रतिमाह 10,900 रूपए, ‘ब‘ वर्ग के लिए 10,640 रुपए तथा ‘स‘ वर्ग के लिए 10,380 रुपए मिलेंगे। अर्द्ध कुशल ‘अ‘ वर्ग को 11,550 रूपए, ‘ब‘ वर्ग को 11,290 रुपए तथा ‘स‘ वर्ग को 11,030 रुपए मिलेंगे। कुशल ‘अ‘ वर्ग को 12,330 रूपए, ‘ब‘ को 12,070 रुपए तथा ‘स‘ को 11,810 रुपए मिलेंगे। उच्च कुशल ‘अ‘ वर्ग को 13,110 रूपए, ‘ब‘ को 12,850 रुपए तथा ‘स‘ को 12,590 रुपए मिलेंगे।


Post a Comment

Previous Post Next Post