रायपुर एवं बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे चाइल्ड हेल्पलाइन की सुविधा

रायपुर। बच्चों एवं महिलाओं को जल्द सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य हेल्पलाइन संचालित की जा रही है। 24 घंटे आपातकालीन सेवा के रूप में बच्चों के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन सीएचएल-1098 एवं महिलाओं के लिए महिला हेल्पलाइन डब्ल्यूएचएल-181 है। बच्चों के हित में रायपुर एवं बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड हेल्पलाइन का संचालन किया जाएगा।

इन हेल्पलाइन को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस विभाग ईआरएसएस-112 के साथ इंटीग्रेशन कर रहा है। महिला एवं बाल विकास की सचिव शम्मी आबिदी ने बैठक ली। इसमें जानकारी दी गई कि सभी 33 जिलों में चाइल्ड हेल्पलाइन संचालित करने हार्डवेयर लगाया जा चुका है। 32 जिलों में चाइल्ड हेल्पलाइन का डब्ल्यूसीडी कंट्रोल रूम प्रारंभ हो चुका है। इंटीग्रेशन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए।


Post a Comment

Previous Post Next Post