कुनबी समाज का महापंचायत संपन्न

रायपुर । रायपुर के वृंदावन हॉल में 16 जून को कुनबी समाज का महापंचायत संपन्न हुआ। कार्य्रकम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ उसके पश्चात गार्गी (रागिनी) गेडेकर द्वारा छत्तीसगढ़ी राज्य गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मुख्यतिथि रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा, संस्कार, रोजगार व आपसी सहयोग से ही समाज का विकास का संभव है।

इसकी शुरुआत कुछ कर्मठ लोगों से होती है, जनजागृति से समाज को सही दिशा मिलती है एवं धीरे-धीरे लोग इससे जुड़ते चले जाते हैं इसके परिणाम से एक विकासशील समाज की रचना होती है। जनसेवक होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि मैं सामाजिक संगठन को मजबूत करूं। कुनबी समाज के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत मुनेश्वर ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में समाज के लोगों से कहा कि बदलते समय को ध्यान में रखते हुए सामाजिक बुराइयों और कुरीतियों से दूर रहते हुए समाज और राष्ट्र के विकास में अपनी भूमिका निभाए। प्रदेश सचिव अमित डोये ने बताया कि वार्षिक महापंचायत कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष व कार्यकारिणी समिति के सदस्य उपस्थित थे।

प्रत्येक जिलाध्यक्ष द्वारा जिले में हो रहे सामाजिक कार्य जैसे-समाजिक भवन की स्थिति, आने वाले समय में आयोजित किये जाने वाले सामाजिक कार्यक्रम, गृह उद्योग, महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, स्वास्थ शिविर, वृक्षारोपण, जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए पाठ्य पुस्तक सामग्री वितरण व छात्रावास की व्यवस्था से अवगत कराया गया एवं जो कमियां रह गई उसकी भी जानकारी दी गई। प्रदेश महिला अध्यक्ष सारिका गेडेकर ने बताया की समाज के भवन में सामुहिक विवाह तथा विवाह व अन्य कार्यक्रमों में होने वाले फिजूल खर्च को नियंत्रित करने कहा गया। कार्यक्रम में महिला मंडल की भूमिका सराहनीय रही। महापंचायत में समाजिक कार्यों में विशिष्ट योगदान हेतु पुरुष वर्ग से रोशन फुंडे एवं महिला वर्ग से अनामिका ब्राम्हणकर को कुनबी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही फरवरी माह में आयोजित छत्रपति शिवाजी जयंती में पालकी व्यवस्था हेतु नयना गाढ़वे, लता झलके, रिंकु हुकरे, कमलेश झलके को पतक व्यवस्था हेतु पंकज ब्राम्हणकर को, शीतलपेय व्यवस्था हेतु हेमराज हत्तिमारे को, वाहन व्यवस्था हेतु स्वपनील हेमने को पुरुस्कृत किया गया। लेजिम नृत्य में वर्षा राऊत, नम्रता राऊत, प्रगती राऊत, छाया फुंडे, शिल्पा भोयर, गायत्री भंडारकर, नैना बारसे, पारवी गेडेकर, आर्या गेडेकर, प्राची गेडेकर, रिया झलके, योजना कुथे, अपूर्वा कुथे, रिंकू बहेकार, आंचल पागोटे, प्रिति फुंडे, आन्या तितरमारे, अनवी राऊत को वादन ग्रुप के प्रतिभागियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। महिला मंडल अध्यक्ष सारिका गेडेकर के नेतृत्व में सम्मान समारोह व पुरुस्कार वितरण समारोह संचालित हुआ। आभार प्रदर्शन कार्यकारी अध्यक्ष दानेशवर रावत ने किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post