बालोद।कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने विकासखण्ड मुख्यालय गुण्डरदेही के साहड़ा चैक में पहुँचकर वहाँ वार्ड क्रमांक 05 एवं 06 के समस्याओं के निराकरण हेतु आयोजित जन समस्या निवारण शिविर का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने शिविर स्थल में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टाॅलों का निरीक्षण कर विभागवार प्राप्त कुल आवेदन एवं उसके निराकरण हेतु की जा रही कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष रानू हेमा सोनकर, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि प्रमोद जैन, तहसीलदार कोमल धु्रव सहित नगर पंचायत के पार्षदोें एवं जनप्रतिनिधियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार 27 जुलाई से 10 अगस्त तक आयोजित जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के अंतर्गत बालोद जिले के सभी नगरीय निकायों में निरंतर जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस दौरान कलेक्टर चन्द्रवाल ने विद्युत, राजस्व, खाद्य, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी आदि विभागों के स्टाॅलों में पहुँचकर वहाँ उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों से कुल आवेदन तथा आवेदनों के प्रकार एवं निराकरण की स्थिति के संबंध मं जानकारी ली। चन्द्रवाल ने विद्युत विभाग के स्टाॅल में उपस्थित उपयंत्री से शहर में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के स्टाॅल में पहुँचकर आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य के संबंध में जानकारी ली। चन्द्रवाल ने मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर वार्डवासियों के प्रमुख आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने सभी विभाग के अधिकारियों को शिविर में पहुँचने वाले सभी आवेदकों से पूरी संवेदनशीलता एवं आत्मीयता के साथ बातचीत कर उनके मांगों एवं समस्याओं की जानकारी लेने को कहा। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को शिविर में प्राप्त आवेदनों के समुचित निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।