राजनांदगांव । खैरागढ़ में यात्री बस का ब्रेक फेल हो गया। अनियंत्रित बस ने सड़क पर खड़े राहगीरों को ठोकर मार दी। घटना में कई लोगों को चोट आई है। यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पूरा मामला इतावारी बाजार का है।
मिली जानकारी के अनुसार, राजनांदगांव से कवर्धा जाने वाली यात्री बस का इतवारी बाजार के पास ब्रेक फेल हो गया। इसके बाद अनियंत्रित बस ने वहां खड़े लोगों को भी अपने चपेट में ले लिया। इस दौरान कई लोगों को चोट आई और वे घायल हो गए। हालांकि ड्राईवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।