रायपुर। रायपुर के धनेली गांव में जमीन की रजिस्ट्री करवा कर 73 लाख की धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले मामले में 7 आरोपियों को पहले से ही गिरफ्तार किया गया था। पीड़ित ने इस मामले में सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
जानकारी के अनुसार प्रभुलाल साहू, शंकरलाल साहू, शत्रुघन साहू, गणेशराम साहू और सुशीला बाई साहू के संयुक्त नाम पर ग्राम धनेली में जमीन थी। जिसे अमित झा, पुरुषोत्तम पटले, उषा यादव, राजू खत्री, धन्नू बंजारे और अन्य लोगों को बेचने के लिए 1 करोड़ 95 लाख रुपए में सौदा तय हुआ था। जमीन की रजिस्ट्री के बाद उन्हें 73 लाख रुपए देने का वादा किया गया था, लेकिन इन लोगों ने धोखाधड़ी करते हुए किसी और के नाम का चेक देकर उन्हें धोखा दिया और पैसे नहीं दिए।
इस मामले में 7 आरोपी अमित झा, उषा यादव, प्रमोद साहू उर्फ दादू, धन्नू बंजारे, पुरूषोत्तम पाटले, किशन जंघेल और राज वर्मा को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। इसी इम मामले में पूछताछ और जांच के बाद आरोपी सोनू खत्री के गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर सोनू खत्री को अपराध स्वीकार किया है।