गांजा बेचने वाले 8 तस्कर गिरफ्तार


सुकमा। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी का मामला सामने आया है. लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के कारण तस्करों को इस बार कामयाबी हासिल नहीं हुई. सुकमा पुलिस ने गांजा की तस्करी करते 8 लोगों को अरेस्ट किया है.जिनमें से दो नाबालिग हैं। ये लोग बस्तर के रास्ते हैदराबाद और दिल्ली गांजा की तस्करी कर रहे थे।

कोंटा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुंजे ने बताया कि कोंटा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। यात्री बस में सवार होकर गांजा तस्कर ओडिसा से कोंटा के रास्ते हैदराबाद और दिल्ली गांजा तस्करी कर रहे हैं । इसी सूचना पर कोंटा पुलिस की टीम ने जांच के लिए नाका में चेकिंग लगाई।

पुलिस ने जिन तस्करों को गिरफ्तार किया उनमें भाबेन मंडल और चिंटू माड़ी मलकानगिरी ओडिशा के निवासी हैं. वहीं कपिल उर्फ ऋतिक मल्होत्रा 21 वर्ष, गोविंद बच्चाड़ 20 वर्ष, अविनाश कुमार 19 वर्ष और सागर 18 वर्ष सेक्टर 22 दिल्ली के निवासी हैं. दो नाबालिग विधि से संघर्षरत बालक हैं. जिनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post