रायपुर, 30 अक्टूबर 2024/ लंबे अरसे से सूबेदार, उप निरीक्षक और प्लाटून कमांडर परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली, जब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की विशेष पहल पर 28 अक्टूबर को इस परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए गए।
शीतल देवांगन भी उनमें से एक अभ्यर्थी है जिनका चयन इस परीक्षा में सब इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है। इस सफलता से परिवार में हर्ष का माहौल है। ऐसे दिवाली के मौके में रिजल्ट आने से त्यौहार की खुशी दुगुनी हो गई है।
शीतल देवांगन की इस उपलब्धि से आस पड़ोस के लोगों में काफी हर्ष और खुशी का माहौल है। जब वे अपने घर पर आए तो माता पिता और परिवार के सदस्यों समेत मित्रो ने गाजे बाजे के साथ पुष्प हार पहना कर उनका स्वागत किया और उनके पिता ने आस पास मिठाई बांटकर सभी का मुंह मीठा किया।
शीतल देवांगन मूलतः पटेवा महासमुंद के है । उनके परिवार में माता पिता और छोटा भाई है। पिता एक सामान्य व्यवसायी है । ऐसे में घर में इनके इस सफलता से उनके पिता का भी खुशी का ठिकाना नहीं है। और वे भी अपने पुत्र की सफलता से काफी गौरांवित है। शीतल की माता गृहणी है । उनका एक छोटा भाई है जो व्यवसाय में अपने पिता का साथ देते है।
इस परीक्षा में 959 युवाओं का चयन सूबेदार, उप निरीक्षक और प्लाटून कमांडर के पदों पर हुआ है। परीक्षाफल घोषित होने से उत्साहित अभ्यर्थियों ने नवा रायपुर सर्किट हाउस में मख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर उनके प्रति आभार प्रकट किया। चयनित अभ्यार्थियों में से लगभग 30 से 40 अभ्यर्थी इस अवसर पर उपस्थित थे। उन्होंने मुख्यमंत्री साय को फूलों की माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
विभिन्न स्थानों से चयनित अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को अपने हाथों से मिठाई खिलाकर उनके प्रति आभार जताया। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि लंबे इंतजार के बाद उनके परिणाम आए है। जिनका उन्हें बहुत इंतजार है।
मुख्यमंत्री साय ने चयनित अभ्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा इस वर्ष आप सबकी दीपावली अच्छी होगी। आप लोग अपने चयन की खुशियां मनाएं। दीपावली तथा राज्य स्थापना दिवस पर दीप जलाएं।
मुख्यमंत्री ने चयनित उपस्थित अभ्यर्थियों से कहा कि आप लोग बड़ी जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं। जनता के रक्षक के रूप में आप पर जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। नक्सली चुनौती का सामना करने के साथ कानून और व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी भी आप पर है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशिक्षण के बाद चयनित अभ्यर्थी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
वहीं शीतल ने प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने दिवाली के मौके पर सभी अभ्यर्थियों के घरों में खुशियों की रोशनी कर दी।
इस परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी शीतल देवांगन ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपके प्रयासों से परीक्षा का रिजल्ट दीपावली के पहले घोषित होने से त्यौहारों की खुशियां दोगुनी हो गई हैं। चयनित अभ्यर्थी निधि ने कहा कि आज चयनित उम्मीद्वारों के लिए खुशी का दिन है। चयनित सभी लोगों की तरफ से आपको बहुत-बहुत धन्यवाद। इस अवसर पर एडीजीपी एस.आर.पी. कल्लुरी, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, जल संसाधन विभाग के सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि इस भर्ती प्रक्रिया की शुरूआत 2018 में शुरू हुई थी। पिछले वर्ष अगस्त-सितम्बर में इंटरव्यू हुआ था, तब से अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे।