नया रायपुर और लाभंडी के युवक सात पाखर डैम में डूबे

 


रायपुर। छत्तीसगढ़ में रायपुर जिले के काठाडीह सात पाखर डैम में नहाते समय दो युवक डूब गये। युवकों की पहचान नया रायपुर निवासी अर्जुन यादव (18) औक लाभंडी जौरा निवासी भूपेश भूडे के तौर पर हुयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक दोस्तों के साथ रविवार को डैम में नहाने गए थे। नहाते समय उनका संतुलन बिगड़ गया और वे पानी में डूब गए।

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची और युवकों की तलाश के लिए अभियान शुरू किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण अभियान को रोक दिया गया था।

तलाश अभियान को आज सुबह फिर से शुरू किया गया है। यह मामला मुजगहन थाना इलाके का है। अधिकारियों का कहना है कि तलाश अभियान के दौरान सावधानी बरती जा रही है और जल्द ही दोनों युवकों का पता लगा लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post