राजनांदगांव। राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा (एनएमएमएस) में राजनांदगांव जिले ने पांचवां स्थान प्राप्त किया है तथा छात्रवृत्ति के लिए जिले के 141 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल ने बताया कि शासन द्वारा राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 12वीं तक प्रत्येक वर्ष 12 हजार रूपए की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 के राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा में शामिल होने के लिए सर्वाधिक बच्चों ने पंजीयन कराया था। शिक्षकों द्वारा परीक्षा में शामिल होने वाले पंजीकृत बच्चों को परीक्षा की तैयारी कराई गई। साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा शिक्षकों एवं बच्चों को आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया गया।