छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय, 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी

 


रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और मंगलवार तक राज्य के 75% हिस्सों में पहुंच चुका है। मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को पूरे प्रदेश को मानसून कवर कर लेगा। इसके साथ ही राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।

6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

राज्य के उत्तरी हिस्सों में भारी बारिश और बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिन जिलों को अलर्ट पर रखा गया है, उनमें मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज और जशपुर शामिल हैं। यहां अगले 24 घंटे अत्यंत संवेदनशील माने जा रहे हैं।

19 जिलों में येलो अलर्ट

वहीं, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और राजनांदगांव समेत 19 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बाकी बचे जिलों में सिर्फ वज्रपात की आशंका को देखते हुए येलो अलर्ट लागू किया गया है।

तापमान में गिरावट

लगातार हो रही बारिश से राज्य के तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को भीषण गर्मी के बावजूद दुर्ग 37.4°C के साथ प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा।

बारिश का असर

बीते 24 घंटों में राज्य के 13 से अधिक जिलों के 70 से ज्यादा इलाकों में बारिश हुई है। औसतन 20.86 मिमी बारिश दर्ज की गई है। सोमवार को कोरबा और रायगढ़ में दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई, जबकि मानसून बस्तर से होते हुए रायपुर होकर सरगुजा तक पहुंच चुका है।

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और खुले में न निकलें।


Post a Comment

Previous Post Next Post