मुंगेली के 98 एकल स्कूलों में 133 शिक्षकों की पदस्थापना, शिक्षा को मिली नई दिशा

 


रायपुर, 19 जून 2025 मुंगेली जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और प्रभावी बनाने की दिशा में युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से लागू करते हुए 98 एकल शिक्षकीय शालाओं में 133 शिक्षकों की पदस्थापना की गई है। इस पहल से दूरस्थ एवं ग्रामीण अंचलों के बच्चों को बेहतर और सतत शिक्षा प्राप्त होने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि युक्तियुक्तकरण के तहत 82 प्राथमिक शालाओं में 99 शिक्षक, 7 पूर्व माध्यमिक शालाओं में 18 शिक्षक, तथा 9 उच्च माध्यमिक शालाओं में 16 शिक्षकों की विधिवत काउंसलिंग के माध्यम से नवीन पदस्थापनाएं की गई हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के अंतर्गत अचानकमार टाइगर रिज़र्व जैसे वनांचल क्षेत्रों के स्कूलों में भी शिक्षकों की पदस्थापना सुनिश्चित हुई है, जिससे इन क्षेत्रों के विद्यार्थियों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिलेगा। जिला प्रशासन की यह पहल सिर्फ शिक्षकों पदस्थापना तक सीमित नहीं है, बल्कि ग्रामीण एवं सुदूर अंचलों में शिक्षा के स्तर को उठाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। शिक्षकों के युक्तियुक्तरण को अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों द्वारा व्यापक रूप से सराहा जा रहा है। इससे विद्यालयों में अध्ययन-अध्यापन की प्रक्रिया में सुधार होगा और बच्चों के शैक्षणिक भविष्य को मजबूती मिलेगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post