कोंडागांव अस्पताल में प्रसूताओं को ममता किट का वितरण, स्वास्थ्य सेवाओं का लिया गया जायजा

 


कोंडागांव, 27 जून 2025 बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक लता उसेंडी एवं कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना ने आज जिला चिकित्सालय पहुंचकर स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग कक्ष का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रसव पश्चात महिलाओं को नवजात शिशु के बेहतर देखभाल के लिए ममता किट का वितरण किया। उन्होंने कहा कि इलाज के लिए पहुंचे महिलाओं को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने वहां पानी की पर्याप्त व्यवस्था, वाटर हीटर और साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु निर्देशित किया।





Post a Comment

Previous Post Next Post