रायपुर, 27 जून । भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का पावन उत्सव आज शुक्रवार काे राजधानी रायपुर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। शहर के अवंती विहार स्थित जगन्नाथ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। जगन्नाथ मंदिर से आज भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी। इस भव्य आयोजन में इस भव्य आयोजन में राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे।