सोना पहुंचा 1 लाख के पार, फिर भी बढ़ रही मांग

रायपुर। लगातार बढ़ती कीमतों के बावजूद सोना लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सोना इस समय नई ऊँचाई पर है। सराफा बाजार में सोमवार को 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 1 लाख 2000 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। जानकारों के अनुसार, इसमें अभी और तेजी की संभावना है, और दीपावली तक इसके 1.15 लाख रुपए तक पहुंचने के आसार हैं।


जनवरी 2025 से अब तक सोने की कीमतों में करीब 25 हजार रुपए का इजाफा हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ते तनाव, वैश्विक व्यापारिक अस्थिरता और अमेरिका द्वारा कई देशों पर टैरिफ लगाने जैसे फैसलों का सीधा असर कीमती धातुओं के दामों पर पड़ा है।

वहीं, चांदी भी तेज़ी में है। प्रति किलो चांदी की कीमत बढ़कर 1 लाख 16 हजार रुपए पर पहुंच गई है।

10 साल में 4 गुना बढ़ा सोना

2015 में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 26,343 रुपए थी, जो अब 2025 में करीब 4 गुना बढ़कर 1 लाख रुपए के पार पहुंच चुकी है। हालांकि बीच-बीच में इसकी कीमतों में गिरावट भी देखने को मिली, लेकिन फिलहाल यह फिर से अपने उच्चतम स्तर पर है।


Post a Comment

Previous Post Next Post