जगदलपुर: बस्तर में पुलिस जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना परपा क्षेत्र के सरकारी पुलिस क्वार्टर की है। फिलहाल सुसाइड का कारण अज्ञात है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिसकर्मी संदीप बाकला का हाल ही में लोहंडीगुड़ा ट्रांसफर हुआ था, लेकिन उसने अभी तक नई पोस्टिंग में जॉइन नहीं किया था। मूल रूप से वह ट्रैफिक विभाग में लंबे समय से सेवा दे रहा था। परिजनों से बातचीत के बाद संदीप अपने कमरे में चला गया, जहां उसका शव फंदे पर लटका मिला।