रायपुर: माँ भगवती शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसदा {पलौद } में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुजीत घिधौडे जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे,जिला पंचायत सदस्य द्वारा 2 लाख रुपया बच्चों के स्वस्थ रहने के लिए ओपन जिम के लिए राशि स्वीकृत कर दी गयी है और बताया कि बहुत जल्दी सामग्री स्कूल में पहुच भी जाएगा साथ ही बच्चो को मोटीवेट भी किया शाला परिवार द्वारा जिला पंचायत प्रतिनिधि को शाल और मोमेंटो भेंट किया गया ।
साथ मे क्षेत्र के युवा जनपद सदस्य सुभांशु साहू जी का भी स्कूल में आगमन हुआ जिसमे उन्होंने अपने उदबोधन में स्कूल के विकास में सहभागिता देने की बात कही साथ ही शाला विकास समिति एवं स्कूल के आग्रह पर जल्द से जल्द भारत माता निर्माण के लिए 2 लाख राशि (जनपद फंड) घोषणा की और स्कूल को हरसंभव मदद देने की बात कही स्कूल हित सर्वप्रथम दृष्टिकोण से मिलकर काम करने का अश्वासन दिया साथ ही दोनों विशिष्ट अतिथियों के द्वारा बच्चों को सोनपापड़ी का पैकेट वितरण किया गया स्कूल के अध्यक्ष ओमन लाल चंद्राकर 10वी और 12वी के प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को 5000-5000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया साथ ही ग्राम पंचायत परसदा के सरपंच प्रीत कुमार जांगड़े द्वारा 1100 -1100 रुपया की प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया ग्राम परसदा के वरिष्ठ नागरिक नकुल धीवर द्वारा 6 से 12 वी तक प्रथम आने वाले बच्चो को 100 रुपया और श्रीफल से सम्मानित किया गया साथ ही स्थानीय जनपद सदस्य अमरौतिन जांगड़े द्वारा सभी प्रतिभावान बच्चो को पेन वितरण किया गया।
इसके साथ ही जनभागीदारी समिति द्वारा संस्था के त्रिवेणी बगरिया (पी.टी.आई) साथ ही भारती चन्द्राकर (NCC प्रभारी) को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान प्रदान किया गया ।
रिंकू चन्द्राकर विधायक प्रतिनिधि द्वारा संबोधन में विद्याथियों को अनुशासन का पालन करने के लिए प्रेरित किया,साथ ही बताया कि सितंबर माह से विद्यार्थियों को जो स्कूल समय है 10 से 04 बजे तक स्कूल के अंदर ही रहने का आग्रह किया इस दौरान मेन गेट बंद रखा जाएगा साथ ही दोपहर का टिफिन लाने के प्रोत्साहित किये है इसका मूल उद्देश्य बच्चों को स्कूल के गतिविधियों से लगातार ध्यान देना है साथ ही जो बच्चे लेट से आएंगे वो अपने पालक के साथ आएंगे तभी उसे अंदर आने की अनुमति होगी,जनप्रतिनिधियों के विशेष सहयोग से ही स्कूल को बेहतर बनाया जा सकता है साथ ही बहुत ही जल्द सीसीटीवी स्कूल में लग जायेगा
सामूहिक नेतृत्व से स्कूल को बेहतर बनाने के दिशा में सतत सभी का सहयोग मिला रहा है इस अवसर पर प्राचार्य आर बंडारू,चंद्रहास चन्द्राकर सांसद प्रतिनिधि,देवेंद्र चन्द्राकर,रमेश घृतलहरे,हरि धीवर सदस्य,श्रीमती हेमलता चन्द्राकर,चिंटू जांगड़े,दीपक बंजारे,शैलेन्द्र गिलहरे और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।