पंचायत चलो अभियान: ग्राम पंचायत खैरा में ग्राम सभा सफल, ग्रामीणों ने ली बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ की शपथ

 


सूरजपुर, 18 नवंबर 2025 जिले के ओड़गी ब्लॉक के ग्राम पंचायत खैरा में  आज पंचायत चलो अभियान के अंतर्गत ग्राम सभा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ।

ग्राम सभा में ब्लॉक समन्वयक धनराज जगते, ग्राम पंचायत की सरपंच मान कुंवर, सचिव सियाराम, रोजगार सचिव सिंहलाल, संकुल समन्वयक ईश्वर दयाल, शिक्षकगण, ग्राम कोटवार जगप्रसाद, समाज मुखिया पुरान सिंह सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रीना साकेत उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन जिसमें किशोर–किशोरियाँ और युवा वर्ग ने सहभागिता की।

बैठक में पंचायत चलो अभियान के उद्देश्य एवं मुख्य गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) के अंतर्गत समुदाय की सहभागिता बढ़ाने, आगामी वर्ष की प्राथमिकताएँ तय करने तथा प्रमुख विषयों को शामिल करने पर चर्चा की गई।

ग्राम सभा में विशेष रूप से बाल विवाह रोकथाम एवं जागरूकता कार्यक्रम, किशोर–किशोरी सशक्तिकरण, लिंग आधारित समानता एवं “रूप नहीं गुण” जागरूकता पहल,पढ़ाई का कोना (Learning Corner) को प्रोत्साहन,हिंसा एवं घरेलू हिंसा की रोकथाम,स्वयंसेवकों की भूमिका एवं शिक्षा एवं स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे पर विचार विमर्श किया गया।

सभा के अंत में उपस्थित सभी ग्रामीणों ने बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने की शपथ ली। कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ाने, योजनाओं में सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करने तथा सामाजिक मुद्दों पर सामूहिक प्रयास को प्रोत्साहित करने का संदेश दिया गया।






Post a Comment

Previous Post Next Post