जल जीवन मिशन से ग्राम तेलगान में बदली जीवनधारा

 


रायपुर, 17 दिसंबर 2025 राजनांदगांव जिले के छुरिया विकासखंड के ग्राम तेलगान में जल जीवन मिशन से पेयजल संकट का स्थायी समाधान हो गया है। जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत खुर्सीपार के आश्रित ग्राम तेलगान में निवासरत 348 ग्रामीण परिवारों को अब घर-घर नल के माध्यम से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो रहा है।

ग्राम तेलगान की आजीविका मुख्यतः कृषि एवं मजदूरी पर आधारित है। पूर्व में गांव में पेयजल की गंभीर समस्या थी और पानी का एकमात्र स्रोत हैंडपंप थे। जलस्तर गिरने पर पानी निकालना कठिन हो जाता था। ग्रामीणों को लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ता था तथा कई बार दूर-दराज क्षेत्रों से पानी लाना पड़ता था। इस स्थिति का सर्वाधिक प्रभाव महिलाओं पर पड़ता था, जिनका दिन का बड़ा हिस्सा पेयजल की व्यवस्था में व्यतीत हो जाता था।

ग्राम सरपंच महेश यादव ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव में पाइपलाइन बिछाकर प्रत्येक घर तक नल से जलापूर्ति सुनिश्चित की गई है। अब नियमित रूप से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होने से ग्रामीणों की दिनचर्या में व्यापक बदलाव आया है। पानी भरने में लगने वाला समय बचने से महिलाएं घरेलू, आजीविका एवं बच्चों की देखभाल जैसे कार्यों पर अधिक ध्यान दे पा रही हैं। जल जीवन मिशन ने ग्राम तेलगान में न केवल पेयजल समस्या का समाधान किया है, बल्कि ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार लाकर उन्हें बेहतर और स्वस्थ भविष्य की ओर अग्रसर किया है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post