झारखंड में भीषण सड़क हादसा, बारातियों की बस पलटी, 9 की मौत, 80 घायल

 


लातेहार/बीजापुर। झारखंड में छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा से लगे लातेहार जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ओरसा घाटी (बंगलादारा) में बारातियों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 80 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतक और घायल सभी छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के निवासी हैं।

जानकारी के अनुसार, बलरामपुर जिले के करीब 87 लोग ज्ञान गंगा स्कूल की बस में सवार होकर झारखंड के लोध गांव सगाई कार्यक्रम में जा रहे थे। ओरसा घाटी से उतरते समय बस का ब्रेक फेल हो गया, जिससे तेज रफ्तार बस पीडब्ल्यूडी के रोड सेफ्टी गार्ड को तोड़ते हुए पेड़ से टकरा गई और करीब 20 फीट गहरी खाई में पलट गई।

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और शव सड़क व खाई में बिखर गए।

लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि इलाज के दौरान लातेहार और गुमला अस्पताल में चार अन्य लोगों ने दम तोड़ दिया। मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं।

एसडीएम विपिन कुमार दुबे के अनुसार, 60 घायलों को महुआडांड़ सीएचसी और 20 से अधिक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं 32 गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स भेजा जा रहा है। दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post