छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन का चुनाव 23 जून को

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन का चुनाव 23 जून को रायपुर के पुजारी पार्क (मानस भवन) में होगा. सहायक चुनाव अधिकारी प्रकाश गोलछा ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के तहत 28 मई को प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा. इसके बाद मतदाता सूची में त्रुटि सुधार के लिए लिखित आवेदन लेटर पेड में एक जून तक लिए जाएंगे. मतदाता सूची शुल्क 100 रुपये रखी गई है. सूत्रों का कहना है कि छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन का यह चुनाव तय माना जा रहा है. अभी सराफा एसोसिएशन के इस चुनाव में सराफा जगत तीन अलग-अलग गुटों में बंटता नजर आ रहा है. अभी तक की स्थिति में तो रायपुर व बिलासपुर से सराफा कारोबारियों का गुट चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. सूत्रों का कहना है कि हालांकि आखिर तक यह कोशिश की जाएगी कि छत्तीसगढ़ सराफा का यह चुनाव निर्विरोध हो जाए, लेकिन सराफा कारोबारियों में नाराजगी के चलते ऐसा संभव होते नहीं दिख रहा है.


पांच से सात जून दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक नामांकन पत्र लिए जा सकते हैं. साथ ही नामांकन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख पांच से आठ जून है. 10 जून को नामांकन पत्रों की जांच के बाद प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित की जाएगी. इसके बाद नामांकन पत्र वापसी के लिए 11 जून शाम पांच बजे तक का समय 1 अंतिम सूची 12 जून को दोपहर 12 बजे प्रकाशित होगी. इसके बाद 13 जून को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया जाएगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post