छत्तीसगढ़ में मॉनसून की दस्तक, 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट


रायपुर। छत्तीसगढ़ में मॉनसून ने दस्तक दे दी है और प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में गुरुवार सुबह से तेज बारिश दर्ज की गई, वहीं राजधानी रायपुर में भी हल्की बूंदाबांदी और घने बादल छाए हुए हैं।

मौसम विभाग ने प्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। खासकर सूरजपुर और बलरामपुर जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा 7 जिलों में बिजली गिरने का यलो अलर्ट है। रायपुर, दुर्ग समेत अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।

तापमान में आई गिरावट

पिछले कुछ दिनों की बारिश और बादलों की वजह से प्रदेश के औसत तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। बुधवार को भी दुर्ग में अधिकतम तापमान 35.4°C दर्ज किया गया, जो पूरे प्रदेश में सबसे अधिक रहा।

मानसून 75% हिस्से में पहुंचा

मंगलवार तक मानसून प्रदेश के 75% हिस्सों में पहुंच चुका था। बुधवार को इसमें खास प्रगति नहीं हुई, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में सरगुजा संभाग के सभी जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। मानसून का असर इस क्षेत्र में सबसे अधिक देखने को मिलेगा।

बीते 24 घंटे में औसत बारिश 19.59 मिमी

पिछले 24 घंटों में 10 से ज्यादा जिलों में औसतन 19.59 मिमी बारिश दर्ज की गई। बुधवार को कोरबा और रायगढ़ में दोपहर के बाद झमाझम बारिश हुई। पिछले 25 दिनों से बस्तर में अटका मानसून अब रायपुर होते हुए सरगुजा पहुंच चुका है।

जून में अब तक बारिश सामान्य से कम

इस बार जून में अब तक प्रदेश के 33 में से 27 जिलों में बारिश सामान्य से कम दर्ज की गई है। केवल 6 जिलों में बारिश सामान्य या उससे अधिक रही है। राज्य में औसतन 51% वर्षा की कमी दर्ज की गई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून की चाल अभी कमजोर है और अगर यही स्थिति बनी रही तो खरीफ फसलों पर इसका सीधा असर पड़ सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post