मुरादाबाद। जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक नवविवाहित युवक शाने अली उर्फ शानू ने अपनी ही पत्नी और उसके प्रेमियों से जान का खतरा बताते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) से सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़ित युवक ने SSP को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया कि उसकी पत्नी उसकी हत्या करवा सकती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक का विवाह 16 अप्रैल 2025 को मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार ग्राम ढक्का, थाना मझोला निवासी हिना पुत्री राहत जान से हुआ था। युवक ने आरोप लगाया कि विवाह की पहली ही रात हिना ने यह स्वीकार किया कि यह विवाह उसकी मर्जी के खिलाफ हुआ है और वह किसी भी प्रकार का वैवाहिक संबंध नहीं रखना चाहती।
युवक ने आगे बताया कि हिना ने बातचीत के दौरान खुद स्वीकार किया कि वह पहले से ही अन्य युवकों के साथ प्रेम संबंधों में थी। पीड़ित ने पत्नी की यह स्वीकारोक्ति गुप्त रूप से रिकॉर्ड कर ली, जिसमें उसने अपने प्रेमियों के नाम भी उजागर किए हैं। पीड़ित के अनुसार, वे सभी युवक नशेड़ी और आपराधिक प्रवृत्ति के हैं।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि विवाह की अगली ही सुबह हिना बिना किसी को बताए घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात लेकर अपने मायके चली गई। जब युवक ने फोन पर संपर्क किया, तो हिना ने उसके साथ रहने से स्पष्ट इनकार कर दिया और धमकी दी कि यदि उसने जबरदस्ती साथ रखने की कोशिश की तो वह अपने प्रेमियों या परिजनों से उसकी हत्या करवा देगी।
इस घटना से भयभीत युवक ने SSP कार्यालय पहुँचकर अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है। SSP ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कराने का आश्वासन दिया है।