रायपुर, 02 जुलाई 2025 केन्द्र सरकार की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने आम लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव लाया है। यह योजना बिजली के साथ आर्थिक बचत और पर्यावरण सुरक्षा दोनों के लिए लाभदायक है। हर घर को ऊर्जा का केंद्र बनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। सूरजपुर जिला निवासी रवींद्र सिंह ने इस योजना के तहत अपने घर की छत पर 3 किलोवाट का सोलर रूफटॉप सिस्टम लगवाया है। सिंह ने इस योजना का लाभ लेने के लिए राष्ट्रीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया, जिसके बाद डिस्कॉम से पंजीकृत वेंडर द्वारा उनके घर में सोलर यूनिट लगाई गई।
उन्होनें बताया कि उनके घर में पहले प्रतिदिन 12 से 13 यूनिट बिजली की खपत होती थी, लेकिन अब उनके घर में स्थापित सोलर सिस्टम से रोजाना 17 से 19 यूनिट बिजली का उत्पादन हो रहा है। इस कारण अब उनका बिजली बिल शून्य नहीं बल्कि माइनस में आ रहा है और हर महीने ऊर्जा क्रेडिट भी मिल रहा है, जो भविष्य के बिल में समायोजित होता है।
रवींद्र सिंह ने बताया कि पीएम सूर्य घर योजना ने हमें न सिर्फ बिजली बिल से मुक्ति दिलाई, बल्कि पर्यावरण की रक्षा में भी हमारा योगदान बढ़ाया है। मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि इस योजना का लाभ लें और आत्मनिर्भर बनें।